Jio 100 GB Free Cloud Storage: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. अब फ्री में मिलेगा 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

Jio 100 GB Free Cloud Storage: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. अब फ्री में मिलेगा 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज Jio AI Cloud Welcome Offer

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 05:33 PM IST

Jio 100 GB Free Cloud Storage: मुंबई। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है। जल्द ही कंपनी अपने ग्राहकों को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज ऑफर करेगी। इस स्टोरेज में फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट कुछ भी स्टोर किया जा सकेगा। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने दी।

Read More: JioBrain will launch AI: जियो ब्रेन जल्द लॉन्च करने जा रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मुकेश अंबानी ने की कई नई एआई सेवाओं की घोषणा 

बता दें कि गूगल व अन्य कंपनियां कुछ जीबी फ्री देने के बाद क्लाउड स्टोरेज के लिए चार्ज करती हैं। इसके अलावा जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।

Read More: Reliance Bonus Share: रिलायंस ने शेयरधारकों को दिया बड़ा तोहफा, अब हर Share पर मिलेगा इतना बोनस शेयर 

दरअसल, Jio पूरे AI को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफार्मों का एक व्यापक सूट विकसित कर रहा है, जिसे ‘जियो ब्रेन’ कहा जाता है। अंबानी ने कहा, कि “मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हम जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा।

Read More: Reliance Jio: दुनियाभर में रिलायंस जियो की बढ़ी लोकप्रियता, इस मामले में बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी 

अंबानी ने कहा, कि हमारा लक्ष्य यहीं भारत में दुनिया की सबसे किफायती एआई इंफरेंसिंग बनाना है। इससे भारत में एआई एप्लिकेशन ज़्यादा किफ़ायती हो जाएंगे औय यह सभी के लिए सुलभ हो जाएगा। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कई नई एआई सेवाओं की घोषणा की। इसमें जियो टीवीओएस, HelloJio, Jio Home IoT सॉल्युशन, JioHome ऐप और Jio Phonecall AI शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp