JIO Unlimited 5G Plan Details: hassle of recharging again and again is over

JIO Unlimited 5G Plan Details: JIO लेकर आया कभी खत्म नहीं होने वाला रिचार्ज प्लान! अनलिमिटेड 5G के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग और OTT भी

JIO Unlimited 5G Plan Details: JIO लेकर आया कभी खत्म नहीं होने वाला रिचार्ज प्लान! अनलिमिटेड 5G के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग और OTT भी

Edited By :   Modified Date:  September 21, 2024 / 08:51 AM IST, Published Date : September 21, 2024/8:51 am IST

नई दिल्ली: JIO Unlimited 5G Plan Details देश की नामी टेलिकॉम कंपनी जियो ने अपने यूजर्स को नवरात्रि से पहले बड़ी सौगात दी है। जियो ने अपने मोबाइल यूजर्स के लिए ऐसा ऐलान किया है कि सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे। जी हां जियो ने 364 दिन वाला 3599 रुपए का रिचार्ज प्लान फ्री में देने का ऐलान किया है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें रखी है, जिसके यूजर्स को पूरा करना होगा। जियो यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, जिससे पूरे साल रिचार्ज कराने का झंझट खत्म हो जाएगा। बता दें कि ये ऑफर देश के सभी कोनों में लागू होगा।

Read More: Free LPG Gas Online Apply: फ्री में मिलेगा रसोई गैस! नवरात्रि से पहले यहां सरकार ने किया बड़ा ऐलान, हाथ से न निकल जाए मौका, जल्द उठाएं फायदा

JIO Unlimited 5G Plan Details मिली जानकारी के अनुसार जियो ने अपनी इंटरनेट सेवा यानि जियो फाइबर को प्रमोट करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। जियो यूजर्स नए एयरफाइबर प्लान के लिए साइन अप करके फ्री मोबाइल रिचार्ज का मजा ले सकते हैं। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, यूजर्स को 3599 रुपये का कॉम्प्लीमेंट्री सालाना मोबाइल रिचार्ज प्लान मिलेगा, जो 365 दिनों के लिए वैलिड होगा। इस प्लान में रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा का फायदा शामिल है।

Read More: Today news and LIVE Update 21 September: आज दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी

जियो यूजर्स कंपनी की वेबसाइट और माय जियो ऐप के जरिए नया एयरफाइबर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने एयर फाइबर ब्रॉडबैंड के लिए सिर्फ 50 रुपये का बुकिंग चार्ज तय किया है। इसके अलावा, AirFiber Freedom Offer के तहत 3 महीने के प्लान पर यूजर्स को 30% की छूट दी जा रही है, जो 2121 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान में 800 से ज़्यादा डिजिटल टीवी चैनल, 13 से ज़्यादा OTT ऐप और अनलिमिटेड वाई-फाई (हर महीने 1000GB डेटा FUP लिमिट के साथ) का एक्सेस शामिल है।

Read More: UP Crime: दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, लेकिन हो गया ये कांड, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

AirFiber बुक करने वालों में से कोई भाग्यशाली यूजर इस सालाना प्लान को मुफ़्त में प्राप्त कर सकता है। इस प्लान में रोज़ाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, मुफ़्त में अनलिमिटेड 5G डेटा, रोज़ाना 100 मुफ़्त SMS और पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर मुफ़्त नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलती है।

Read More: Chhattisgarh Band Update : राजधानी में नहीं दिखा कांग्रेस के बंद का असर, PCC चीफ बैज ने खुद संभाला मोर्चा, व्यापारियों से की दुकानों को बंद रखने की अपील

इस बीच, Jio ने अपने लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए iActivate सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस यूजर्स को अपने घर बैठे ही अपने सिम कार्ड को एक्टिवेट करने की सुविधा देती है, जिससे उन्हें Jio स्टोर पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, कंपनी सिम कार्ड की मुफ़्त होम डिलीवरी भी दे रही है। इससे नया Jio सिम कार्ड खरीदना और एक्टिवेट करना बेहद आसान हो जाता है।

Read More: इन राशियों के हर काम होंगे पूरे, गुरु की उल्टी चाल बदलेगी किस्मत, अचानक पैसे की होगी बारिश 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो