(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 25.95 प्रतिशत बढ़कर 6,861 करोड़ रुपये हो गया है। शुल्क वृद्धि के कारण कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) बढ़कर 203.3 रुपये हो गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार और डिजिटल कारोबार को देखने वाली जियो प्लेटफॉर्म्स की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 19.41 प्रतिशत बढ़कर 33,074 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का सकल राजस्व चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 19.19 प्रतिशत बढ़कर 38,750 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32,510 करोड़ रुपये था।
दूरसंचार कंपनियों की कमाई का प्रमुख मापक यानी एआरपीयू 11.8 प्रतिशत बढ़कर 203.3 रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी समय 181.7 रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का एआरपीयू 4.20 प्रतिशत बढ़ा है।
दिसंबर तिमाही के दौरान 33 लाख की शुद्ध क्रमिक ग्राहक वृद्धि के साथ, जेपीएल का ग्राहक आधार बढ़कर 48.21 करोड़ हो गया।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,208 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,231 करोड़ रुपये रहा था।
जियो की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29,307 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,368 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा कि जियो ने देश के डिजिटल समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, “पिछले एक साल में 5जी की स्वीकार्यता में तेजी से वृद्धि और पहली श्रेणी के शहरों से परे फिक्स्ड ब्रॉडबैंड का प्रसार, डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूत करता है।”
भाषा अनुराग अजय
अजय