नई दिल्ली। Jio New Year Welcome Plan: रिलायंस जियो कंपनी हर साल अपने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर धमाकेदार ऑफर लेकर आती है। इस साल कंपनी ने न्यू ईयर वेलकम प्लान के तहत नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है। जिसमें आपको 200 दिन के लिए वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि,यह प्लान कुछ ही दिनों के लिए लिमिटेड है ऐसे में इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स आपको कुछ समय तक के लिए ही उपलब्ध होंगे। मालूम हो कि,यह ऑफर आज 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।
बता दें कि, जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 200 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी यूजर्स कुल 500 जीबी 4जी डेटा इस प्लान में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं। प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा भी मिलेगा।
Jio New Year Welcome Plan: रिलायंस जियो के 2025 रुपये वाले प्लान में 2150 रुपये की वैल्यू वाले पार्टनर कूपन ऑफर किए जा रहे हैं। इस प्लान के साथ कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसमें यूजर्स को AJIO, Swiggy और EaseMyTrip प्लेटफॉर्म पर 2150 रुपये तक की कीमत वाले डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। इसमें ₹500 का कूपन AJIO पर लगा सकते हैं। वहीं, 150 रुपये का कूपन Swiggy के लिए मिलेगा। EaseMyTrip Flights के लिए 1500 रुपये तक का ऑफ मिलेगा।
उत्तर: Jio New Year Welcome Plan एक विशेष टैरिफ प्लान है जो जिओ द्वारा नए साल के अवसर पर पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स को विशेष डेटा और वॉयस कॉलिंग लाभ मिलते हैं।
उत्तर: इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को उच्च गति का डेटा मिलता है, जिससे वे इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। डेटा मात्रा प्लान की शर्तों के अनुसार भिन्न हो सकती है।
उत्तर: हाँ, इस प्लान में अतिरिक्त लाभ जैसे अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस और वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा भी शामिल होती है।
उत्तर: इस प्लान की वैधता अवधि यूजर द्वारा चुने गए प्लान के आधार पर भिन्न होती है, आमतौर पर यह 28 दिनों से लेकर 84 दिनों तक होती है।
उत्तर: आप Jio ऐप, जिओ वेबसाइट, या जिओ स्टोर पर जाकर आसानी से Jio New Year Welcome Plan को सक्रिय कर सकते हैं।
ऋषभ पंत बने टेकजॉकी के बांड एम्बैसडर
19 mins agoHow To Withdraw PF From ATM?: एटीएम से PF का…
37 mins ago