नई दिल्ली: Jio New Recharge Plan देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन कई तरह के रिचार्ज प्लान लॉन्च करते हैं। वहीं यूजर्स को भी कम कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश होती है। हाल ही कुछ महीने पहले जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। जिससे यूजर्स में काफी निराशा देखने को मिली है। रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ने के बाद बहुत सारे यूज़र्स को आजतक यह ठीक से नहीं पता है कि इन कंपनियों के सबसे सस्ते प्लान कितने रुपयों के हैं।
Jio New Recharge Plan आज हम आपको जियो के तीन सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्लान्स में आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे। साथ ही इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
जियो कंपनी का यह पहला प्लान है। जो पहले 155 रुपए का था। अब इसकी कीमत बढ़कर 189 रुपये हो गई है। इस प्लान में आपको कुल 2GB कुल डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल भी। एक बार रिचार्ज कराने पर 28 दिनों की फुर्सत हो जाती है।
ये है जियो का शानदार रिचार्ज प्लान, जो पहले 209 रुपए का था। लेकिन बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने इसकी प्लान 249 रुपए की कर दी है। इस प्लान में आपको प्रति दिन 1GB डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल के साथ इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
पहले यह प्लान 239 रुपये का था। अब इसकी कीमत 299 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड एसएमएस, कॉलिंग और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।