नई दिल्ली। jio ke 200 rupaye ke recharge se pure 1 sal tak free call रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए नए प्लान लॉन्च करते रहते है। वहीं ग्राहकों को भी सस्ते प्लान की तलाश रहती है। ऐसे में रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतर प्लान पेश किया है। जिसमें आप एक बार रिचार्ज करके साल भर का झूटकारा पा सकते है। जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ते प्लान लॉन्च किया है।
Read More: माल्यार्पण करते वक्त महिला नेत्री की साड़ी में लगी आग, बाल-बाल बची सांसद, देखिए वीडियो
jio ke 200 rupaye ke recharge se pure 1 sal tak free call 200 रुपये मंथली रिचार्ज खर्च वाले सालाना प्लान में आपको अनलिमिटेड काल, फ्री SMS और इंटरनेट डेटा मिलेगा। साथ ही पूरे साल की वैलिडिटी मिलेगी। Reliance Jio के 2399 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान में 730GB डेटा मिलेगा। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS की सर्विस मिलती है।
Read More: चिरंजीवी की Waltair Veerayya हुई लीक! यहां HD में कर सकेंगे डाउनलोड
इसके साथ ही इस प्लान में जियो ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड से चलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यानी, आप पूरे साल जितनी मर्जी बातें कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे।
Follow us on your favorite platform: