मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में 5G की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। मुकेश अंबानी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए ये ऐलान किया है। इससे पहले बताया गया था कि कंपनी ने 5G ट्रायल्स में 1Gbps की स्पीड पहले ही अचीव कर ली है। इससे पहले रिलायंस की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि उसने 5G नेटवर्क से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।
ये भी पढ़ें- 2 लुटेरी दुल्हनों ने गिरोह के साथ 21 वारदातों को दिया अंजाम, लड़कों…
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है। अंबानी ने RIL की 44वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि , ‘‘रिलायंस जियो ने अत्याधुनिक स्टैंडअलोन 5जी तकनीक को विकसित करने में जबरदस्त बढ़त हासिल की है, जो वायरलेस ब्रॉडबैंड के लिए बड़ी छलांग है।’’ अंबानी ने कहा कि 5जी परीक्षणों के दौरान जियो ने सफलतापूर्वक एक जीबीपीएस से अधिक की स्पीड पाई है और जियो का ‘मेड इन इंडिया’ समाधान विश्व स्तर का है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">In 2016, we
launched Jio with the aim of bridging Digital Divide in India. Now, in
2021, we are launching our new energy business with the aim of bridging
the green energy divide in India & globally: Reliance Industries
Chairman Mukesh Ambani at their 44th Annual General Meeting <a
href="https://t.co/taZBTM6NxP">pic.twitter.com/taZBTM6NxP</a></p>—
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1407993140313792516?ref_src=twsrc%5Etfw">June
24, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अनुकंपा नियुक्ति…
केंद्र सरकार ने हाल में 5जी परीक्षण शुरू करने के लिए आवश्यक स्पेक्ट्रम कंपनियों को जारी किया था। जियो दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में 5जी तकनीक का परीक्षण कर रही है।
मुकेश अंबानी ने बताया कि पूरे देश में फैले डेटा सेंटर्स पर 5जी नेटवर्क को इंस्टाल कर दिया गया है। अंबानी ने कहा, ‘‘हम अपने अग्रणी वैश्विक भागीदारों के साथ 5जी उपकरणों की पूरी श्रृंखला विकसित कर रहे हैं। स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, मनोरंजन, खुदरा और अर्थव्यवस्था के लिए जियो बेहतरीन ऐप विकसित करेगा। इसका उदाहरण है अत्याधुनिक 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस, जिसे रिलायंस जियो सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के साथ मिलकर विकसित कर रहा है।’’
ये भी पढ़ें- अब ‘पार्वो’ वायरस ने मचाया आतंक, 70 से 80 फीसदी संक्रमितों की हो जा…
इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि गूगल, जियो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जियोफोन ‘नेक्स्ट’ 10 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा, जो वैश्विक स्तर पर सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। मुकेश अंबानी ने आरआईएल की 44वीं सालाना आमसभा में रिलायंस जियो और गूगल की साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन जियोफोन – नेक्स्ट की घोषणा की। नया स्मार्टफोन जियो और गूगल के फीचर्स और ऐप से लैस होगा। मुकेश अंबानी ने कहा, नया स्मार्टफोन बेहद किफायती होगा और 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से बाजार में मिलने लगेगा। कंपनी ने हालांकि जियो फोन – नेक्स्ट की कीमतों का खुलासा नही किया, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम रखी जाएगी।
Welcome to the
44th Annual General Meeting of Reliance Industries Limited. https://t.co/saBp7kERnS
—
Reliance Jio (@reliancejio) June
24, 2021
जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के लिए विशेष तौर पर बनाया गया है और इसमें बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे। बीते साल रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, ‘‘गूगल और जियो का किफायती स्मार्टफोन खासतौर से भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5जी साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी।
Read More News: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, यहां पेट्रोल 108 तो डीजल 100 रुपए…
बयान के मुताबिक गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5जी साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद मिलेगी। अंबानी ने कहा, ‘‘5जी इकोसिस्टम विकसित करने और 5जी उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं। जियो भारत को न सिर्फ 2जी से मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5जी से युक्त भी कर रहा है।’’ अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर हर महीने 630 करोड़ जीबी डेटा की खपत होती है, जो पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी अधिक है।