Jio is giving this bumper offer on the special occasion of August 15

JIO 15th August offer: 15 अगस्त के खास मौके पर जियो दे रहा है ये बंपर ऑफर, कॉलिंग और डेटा के अलावा मिलेंगे ये लाभ

JIO 15th August offer: 15 अगस्त के खास मौके पर जियो दे रहा है ये बंपर ऑफर, कॉलिंग और डेटा के अलावा मिलेंगे ये लाभ Jio is giving this bumper offer on the special occasion of August 15

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2023 / 12:09 PM IST
,
Published Date: August 14, 2023 12:09 pm IST

JIO 15th August offer रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया है। कंपनी अपने एनुअल प्लान के साथ कई जगह डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कॉलिंग और डेटा के अलावा, Jio के ऑफर में कई लाभ शामिल हैं जैसे- भोजन पर, यात्रा, ऑनलाइन शॉपिंग और भी बहुत कुछ पर छूट दी जा रही है।

Read More: speech for Independence Day: आप भी अगर कर रहे हैं स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, तो ऐसे कर सकते हैं स्कूल-कॉलज के लिए अच्छे स्पीच तैयार

बता दें कि जियो के 2,999 रूपए वाले प्लान में 365 दिन के लिए हर दिन 2.5GB डेटा मिलते हैं जिसमें आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में आप 5G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं साथ ही जियो पर  इंडिपेंडेंस डे ऑफर 2023 प्रीपेड जियो ग्राहकों के लिए कुछ अतिरिक्त लाभ भी लाता है। इसके साथा ही अजियो पर चुनिंदा उत्पादों के लिए 999 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 200 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं।

Read More: Himachal Pradesh Could Burst News: बारिश ने मचाई भारी तबाही, बादल फटने से 7 लोगों की मौत, 3 लापता 

JIO 15th August offer नेटमेड्स पर अतिरिक्त एनएमएस सुपरकैश के साथ 999 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत छूट का भी दावा किया है। अगर आप 249 रुपये या उससे अधिक मूल्य का स्विगी ऑर्डर करते है तो आपको 100 रुपये की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं Yatra के माध्यम से बुक की गई उड़ानों पर 1,500 रुपये तक की संभावित बचत कर सकते हैं। एवं रिलायंस डिजिटल घरेलू उपकरणों पर खरीदे गए स्पेशल ऑडियो पर प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत की धमाकेदार छूट दे रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें