Jio New Year Welcome Plan: Jio ने यूजर्स को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, लॉन्च किया नया सुपरहिट प्लान, 200 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Jio New Year Welcome Plan: Jio ने यूजर्स को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, लॉन्च किया नया सुपरहिट प्लान, 200 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 11:06 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 11:07 PM IST

नई दिल्ली। Jio New Year Welcome Plan: रिलायंस जियो कंपनी हर साल अपने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर धमाकेदार ऑफर लेकर आती है। इस साल कंपनी ने न्यू ईयर वेलकम प्लान के तहत नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है। जिसमें आपको 200 दिन के लिए वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि,यह प्लान कुछ ही दिनों के लिए लिमिटेड है ऐसे में इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स आपको कुछ समय तक के लिए ही उपलब्ध होंगे। मालूम हो कि,यह ऑफर आज 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।

Read More: MP School Timings Changed: जिले में सर्द हवाओं का कहर जारी, बदला स्कूलों का समय, जानें क्या होगी नई टाइमिंग 

बता दें कि, जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 200 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी यूजर्स कुल 500 जीबी 4जी डेटा इस प्लान में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं। प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा भी मिलेगा।

Read More: New DGP Appointment Order: राज्य को मिल गया नया पुलिस महानिदेशक.. 1991 बैच के IPS विनय कुमार DGP नियुक्त, आदेश भी जारी..

2025 वाले कूपन में फायदे ही फायदे

Jio New Year Welcome Plan: रिलायंस जियो के 2025 रुपये वाले प्लान में 2150 रुपये की वैल्यू वाले पार्टनर कूपन ऑफर किए जा रहे हैं। इस प्लान के साथ कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिसमें यूजर्स को AJIO, Swiggy और EaseMyTrip प्लेटफॉर्म पर 2150 रुपये तक की कीमत वाले डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। इसमें ₹500 का कूपन AJIO पर लगा सकते हैं। वहीं, 150 रुपये का कूपन Swiggy के लिए मिलेगा। EaseMyTrip Flights के लिए 1500 रुपये तक का ऑफ मिलेगा।

 

रिलायंस जियो के न्यू ईयर वेलकम प्लान से जुड़े सामान्य प्रश्न

 

1.Jio New Year Welcome Plan क्या है?

Jio New Year Welcome Plan एक विशेष ऑफर है जो नए साल के मौके पर Jio ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में मुफ्त डेटा, कॉलिंग सुविधा और अन्य लाभ दिए जाते हैं।

2.Jio New Year Welcome Plan में कौन-कौन सी सुविधाएं शामिल हैं?

Jio New Year Welcome Plan में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डेटा, और कई अन्य मनोरंजन और ऐप्स की सदस्यता मिलती है।

3.Jio New Year Welcome Plan का लाभ कैसे प्राप्त करें?

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको Jio के ग्राहक होना जरूरी है। आप Jio के ऐप या वेबसाइट से इस योजना को सक्रिय कर सकते हैं।

4.क्या Jio New Year Welcome Plan केवल नए ग्राहकों के लिए है?

नहीं, Jio New Year Welcome Plan मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

5.Jio New Year Welcome Plan की वैधता कितने दिन है?

Jio New Year Welcome Plan की वैधता प्लान के अनुसार भिन्न हो सकती है, आम तौर पर यह 28 दिनों से लेकर 365 दिनों तक हो सकती है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp