नई दिल्लीः देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है।
READ MORE : विधानसभा उपचुनावों के लिए भाजपा ने घोषित किए 3 उम्मीदवार, कांग्रेस से आने वालों को दी टिकट
इसी बीच अब रिलायंस जियो 2 रुपये ज्यादा खर्च करने पर दोगुना डेटा दे रही है। कंपनी 2397 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के 365GB डेटा देती है। वहीं 2399 रुपये वाला प्लान में 365 की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB Internet Data दिया जाता है। यानी, जियो के इस प्लान में टोटल 730GB डेटा मिलता है।
ये दोनों ही Recharge Plan लगभग एक जैसी कीमत और बराबर वैलिडिटी वाले हैं। इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और एक जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि 2397 रुपये में आपको 365 जीबी डेटा, वहीं 2399 रुपये में 730 जीबी डेटा मिलता है। इसका सीधा मतलब है कि आप 2 रुपये एक्स्ट्रा देकर 365 जीबी अतिरिक्त डेटा पा सकते हैं।