जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 295 करोड़ रुपये पर स्थिर

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 295 करोड़ रुपये पर स्थिर

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 10:20 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी 295 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 294 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 689 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में कुल आय बढ़कर 449 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 414 करोड़ थी। कुल खर्च में भी सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई। यह बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 99 करोड़ रुपये था।

दिसंबर को समाप्त नौ महीनों के दौरान, कंपनी का शुद्ध लाभ मामूली रूप से सुधरकर 1,296 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,294 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण