जियो फाइनेंशियल का लाभ दूसरी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये पर |

जियो फाइनेंशियल का लाभ दूसरी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये पर

जियो फाइनेंशियल का लाभ दूसरी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 08:02 PM IST, Published Date : October 18, 2024/8:02 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. का शुद्ध लाभ सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में मामूली तीन प्रतिशत बढ़कर 689 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 668 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 694 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 608 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, पिछले वर्ष की समान अवधि में 71 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल खर्च दोगुना होकर 146 करोड़ रुपये हो गया।

सूचना में कहा गया है कि कंपनी ने मुख्य निवेश कंपनी (सीआईसी) के रूप में पंजीकरण के लिए रिजर्व बैंक को आवेदन दिया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को नौ जुलाई, 2024 को रिजर्व बैंक से आवश्यक अनुमोदन और पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। इसके साथ, वह एक गैर-जमा लेने वाली प्रणाली के लिहाज से महत्वपूर्ण मुख्य निवेश कंपनी (सीआईसी-एनडी-एसआई) बन गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और वित्त पोषण, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक और भुगतान एग्रीगेटर और भुगतान गेटवे सेवाओं से जुड़ी हुई है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)