जिंदल इंडिया उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जिंदल इंडिया उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 04:59 PM IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) बीसी जिंदल समूह की कंपनी जिंदल इंडिया लि. अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 16 लाख टन करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

‘कलर कोटेड’ और ‘गैलवेनाइज्ड’ इस्पात की चादरें, पाइप और एलुमिनियम फॉइल बनाने वाली कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि विस्तार के तहत कोटिंग वाले ‘फ्लैट’ उत्पादों, पाइप और क्रैश बैरियर के उत्पादन पर ध्यान दिया जाएगा।

जिंदल इंडिया ने कहा, “कंपनी ने छह लाख टन की रणनीतिक क्षमता विस्तार के लिए 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के पूंजीगत व्यय की घोषणा की है। यह इसकी वर्तमान क्षमता 10 लाख टन प्रति वर्ष से 60 प्रतिशत अधिक है।”

कंपनी ने कहा कि विस्तार कार्य वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा होने का अनुमान है, जबकि उत्पादन चालू वित्त वर्ष के भीतर शुरू किया जाना है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ‘क्रैश बैरियर’ जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उत्पादों के साथ देश के राजमार्ग नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने पर बढ़ता ध्यान एक प्रमुख क्षेत्र है जहां जिंदल इंडिया मूल्य सृजन कर रहा है।

भाषा अनुराग रमण

रमण