झारखंड सरकार की 26 जनवरी से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर 25 रुपये लीटर सब्सिडी देने की घोषणा

झारखंड सरकार की 26 जनवरी से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर 25 रुपये लीटर सब्सिडी देने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - December 29, 2021 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रांची, 29 दिसंबर (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर दोपहिया वाहन चलाने वाले गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए प्रतिमाह दस लीटर तक पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की दर से सब्सिडी देने की घोषणा की। यह योजना 26 जनवरी से लागू होगी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यहां यह बड़ी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार राज्य स्तर से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी। इसका लाभ 26 जनवरी, 2022 से मिलना शुरू होगा।’’

मुख्यमंत्री ने स्वयं बाद में अपने इस निर्णय को ट्वीट भी किया।

अभी सरकार ने इस योजना का विस्तृत विवरण साझा नहीं किया है। लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए हो सकती है।

महत्वपूर्ण यह है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले माह दीपावली की पूर्व संध्या पर तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः पांच एवं दस रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की गयी थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत अनेक भाजपा शासित राज्यों ने अपने यहां मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी कर जनता को पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी राहत दी थी। हालांकि, अधिकतर विपक्ष शासित राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल एवं डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया था।

झारखंड सरकार पर भी नवंबर से ही डीजल एवं पेट्रोल पर वैट घटाने का दबाव था लेकिन राज्य सरकार ने इस बारे में मौन धारण किया हुआ था। आज मुख्यमंत्री ने राज्य के गरीबों के लिए यह बड़ी घोषणा कर सभी को चौंका दिया।

भाषा इन्दु

रंजन अजय

अजय