नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) जेपी इन्फ्राटेक लि. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक चंपक दवे ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने दवे के स्थान पर अभिजीत गोहिल को नया सीईओ नियुक्त किया है।
मुंबई के सुरक्षा समूह ने दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से जेपी इन्फ्राटेक लि. के अधिग्रहण के लिए सफल बोली लगाने के बाद इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।
दवे 2015 में सुरक्षा समूह में शामिल हुए थे। वह पिछले छह साल से जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण की प्रक्रिया में शामिल रहे थे।
जेपी इन्फ्राटेक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से दवे ने इस्तीफा दे दिया है।
निदेशक मंडल ने 25 नवंबर, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए अभिजीत गोहिल को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया है।
भाषा रमण अजय
अजय