जापान, ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए

जापान, ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए

जापान, ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 23, 2020 8:27 am IST

टोक्यो, 23 अक्टूबर (एपी) ब्रेक्जिट के बाद एक बड़े कदम के तहत जापान और ब्रिटेन ने शुक्रवार को एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के चलते जापान में बिकने वाली यॉर्कशायर लैम के साथ ही जापान के निसान संयंत्र के ऑटो कलपुर्जों सहित कई उप्पादों के शुल्क में कमी आएगी।

समझौते पर हस्ताक्षर के बाद ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव लिज ट्रस ने टोक्यो में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुक्त व्यापार के नए युग की शुरुआत का स्वागत करने के लिए सूर्योदय की भूमि (जापान) कितनी सही है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है। गौरतलब है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होकर एक स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र बनने के बाद उसके द्वारा किया गया यह पहला बड़ा व्यापार समझौता है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में