श्रीनगर, 12 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में केंद्रशासित प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।
सिन्हा ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 में जम्मू-कश्मीर का जीएसडीपी 2,63,399 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो वित्त वर्ष 2023-24 के जीएसडीपी की तुलना में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।’’
उन्होंने चालू वित्त वर्ष के बजट के बारे में कहा कि इस बार वित्तीय प्रावधानों का आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 30,889 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट का आकार 1,18,390 करोड़ रुपये है जो पिछले वित्त वर्ष के व्यय से 30,889 करोड़ रुपये अधिक है।’’
उपराज्यपाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 98,719 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति और 19,671 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्ति का अनुमान है। इसी के साथ राजस्व व्यय 81,486 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
सिन्हा ने कहा, ‘‘पूंजीगत व्यय 36,904 करोड़ रुपये रखा गया है। जीडीपी में पूंजीगत व्यय का योगदान 14.01 प्रतिशत है, जबकि कर-जीडीपी अनुपात 7.92 प्रतिशत रहने का अनुमान है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय