जगुआर लैंड रोवर ने ब्रिटेन में बने वाहनों का अमेरिका को निर्यात रोका

जगुआर लैंड रोवर ने ब्रिटेन में बने वाहनों का अमेरिका को निर्यात रोका

जगुआर लैंड रोवर ने ब्रिटेन में बने वाहनों का अमेरिका को निर्यात रोका
Modified Date: April 5, 2025 / 09:22 pm IST
Published Date: April 5, 2025 9:22 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषआ) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने शुल्क संरचना में बदलाव को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्रों से अमेरिका को वाहनों का निर्यात रोक दिया है।

लक्जरी वाहन बनाने वाली जेएलआर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका जेएलआर के लक्जरी ब्रांडों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ नई व्यापारिक शर्तों की दिशा में काम कर रहे हैं। हम अपनी अल्पकालिक कार्रवाइयों को लागू कर रहे हैं, जिसमें अप्रैल में निर्यात खेप रोकना भी शामिल है। हम अपनी मध्यावधि से लेकर दीर्घावधि तक की योजनाएं बना रहे हैं।’

 ⁠

आयातित कारों पर ट्रंप प्रशासन का 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला तीन अप्रैल से लागू हो गया है।

इससे पहले जेएलआर ने कहा था कि उसके लक्जरी ब्रांडों की वैश्विक अपील है और उसका व्यवसाय बदलती बाजार स्थितियों का सामना करने का अभ्यस्त है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकताएं अब दुनिया भर में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने और अमेरिका की नई व्यापारिक शर्तों को संबोधित करने की हैं।’

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ब्रांड की अमेरिकी बाजार में गहरी मौजूदगी है। वित्त वर्ष 2024 में जेएलआर की चार लाख से अधिक इकाइयों में से करीब 23 प्रतिशत की बिक्री अमेरिकी बाजार में हुई थी। ये सभी वाहन उसके ब्रिटिश संयंत्र से निर्यात किए गए थे।

टाटा मोटर्स ने वर्ष 2008 में फोर्ड मोटर् से जेएलआर का अधिग्रहण किया था।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में