जैक्सन ग्रीन ने 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एनएचपीसी के साथ किया समझौता

जैक्सन ग्रीन ने 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एनएचपीसी के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 12:18 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 12:18 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) नवीन ऊर्जा बदलाव मंच जैक्सन ग्रीन ने 400 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी के साथ समझौता किया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, जैक्सन ग्रीन ने एनएचपीसी लिमिटेड के साथ अपने पहले विद्युत क्रय समझौता (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

जैक्सन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक कन्नन कृष्णन ने कहा, ‘‘ हम एनएचपीसी के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर कर बेहद खुश हैं। यह भविष्य में किए जाने वाले समझौतों की महज शुरुआत है। एनएचपीसी के साथ 400 मेगावाट का यह पीपीए जैक्सन ग्रीन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह अभी तक का हमारा सबसे बड़ा समझौता है।’’

एनएचपीसी के महाप्रबंधक ओंकार यादव और जैक्सन ग्रीन के संयुक्त प्रबंध निदेशक कन्नन कृष्णन ने पीपीए पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक एम. के. गुप्ता और दोनों कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

भाषा निहारिका

निहारिका