आईवीपी सेमीकंडक्टर को 3-4 साल में 7-10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद

आईवीपी सेमीकंडक्टर को 3-4 साल में 7-10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 06:45 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 06:45 PM IST

चेन्नई, छह जुलाई (भाषा) फैबलेस सेमीकंडक्टर स्टार्टअप आईवीपी सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने घरेलू बाजार में सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन करने के अपने अभियान के तहत एक उत्पादन परीक्षण संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है।

आईवीपी सेमीकंडक्टर के सह-संस्थापक और सीईओ राजा मणिकम ने कहा कि कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं के लिए 50 लाख अमेरिकी डॉलर हासिल किए हैं।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पहले घरेलू बाजार में ग्राहकों की सेवा करना और बाद में कंपनी का विस्तार करके उसे वैश्विक ब्रांड बनना है।

मणिकम ने कहा, ”आज घरेलू सेमीकंडक्टर उद्योग को कई वैश्विक कंपनियां सेवा दे रही हैं। मैं एक भारतीय कंपनी के रूप में उद्योग की सेवा करना चाहता हूं। आईवीपी सेमीकंडक्टर एक भारतीय कंपनी है।”

उन्होंने कहा, ”हम मौजूदा खिलाड़ियों के प्रतिस्पर्धी बनने जा रहे हैं, जिनमें से ज़्यादातर वैश्विक कंपनियां हैं।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय