आईटीसी पूर्वी राज्यों में फैलायेगी अपनी ई-चौपाल

आईटीसी पूर्वी राज्यों में फैलायेगी अपनी ई-चौपाल

आईटीसी पूर्वी राज्यों में फैलायेगी अपनी ई-चौपाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 8, 2020 12:26 pm IST

कोलकाता, आठ सितंबर (भाषा) आईटीसी लिमिटेड के 10,000 करोड़ रुपये के कृषि आपूर्ति श्रृंखला परियोजना के दायरे से अब तक बाहर रहने वाले पश्चिम बंगाल और पूर्वी राज्य भविष्य में लाभान्वित हो सकते हैं। उन्हें यह लाभ आईटीसी लिमिटेड की ई-चौपाल 4.0 परियोजना से मिल सकता है।

आईटीसी ने कहा कि ई-चौपाल 4 की योजना में किसानों की कवरेज को चालीस लाख से एक करोड़ करना है। ई-चौपाल को जून 2000 में शुरु किया गया था। फिलहाल 10 राज्यों में 40 लाख किसानों को इससे जाड़ा गया है। अभी इनमें से कोई किसान पूर्वी क्षेत्र का नहीं है।

‘ई-चौपाल 4.0 अवधारणा का परीक्षण कुछ क्षेत्रों में शुरू होगा और फिर यह विचार एक अखिल भारतीय आधार पर तैयार होगा।

 ⁠

आईटीसी के अध्यक्ष संजीव पुरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ई-चौपाल 4.0 कुछ क्षेत्रों में शुरु किया जायेगा ताकि इसकी अवधारणा की जांच हो सके और दसके बाद इसे पूरे भारत में शुरु करने की योजना है। यह एक समाधान इंटीग्रेटर भी है, ताकि यह किसानों को अनुकूलित, प्रासंगिक जानकारी और सेवाएं प्रदान कर सके।

उन्होंने पश्चिम बंगाल या पूर्वी राज्यों के लिए कृषि आपूर्ति मूल्य श्रृंखला की योजनाओं के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया।

कंपनी ई-चौपाल 4.0 में आधुनिक तकनीकें शामिल होंगी जिसमें ड्रोन और अन्य अत्याधुनिक तकनीक हस्तक्षेप शामिल हैं।

पुरी ने कहा कि ई-चौपाल 4.0, कृषि आय को और 30 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करेगा।

पश्चिम बंगाल में कंपनी का आतिथ्य, खाद्य, पेपरबोर्ड और व्यक्तिगत देखभाल सुविधा सहित कई अन्य क्षेत्रों में काफी निवेश है।

आईटीसी पहले से ही देश भर में 24 फसलों तथा 300 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ काम करती है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में