नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली आईटीसी लि. के शेयरधारकों ने आईटीसी होटल्स को अलग इकाई बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
आईटीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके शेयरधारकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में आईटीसी लि. और आईटीसी होटल्स लि. के बीच होटल कारोबार अलग करने की योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
आईटीसी लि. का मुख्यालय कोलकाता में है।
कंपनी ने कहा, “प्रस्ताव को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 230 (6) के अनुसार सदस्यों के अपेक्षित बहुमत द्वारा अनुमोदित एवं पारित कर दिया गया है।”
यह बैठक राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ के 22 अप्रैल, 2024 के निर्देशों के तहत बुलाई गई थी।
आईटीसी ने पिछले साल जुलाई में अपने होटल व्यवसाय को अलग करने की घोषणा की थी। इसके तहत पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आईटीसी होटल्स लि. बनाने की बात कही गयी।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)