आईटीसी का जून तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 5,177 करोड़ रुपये
आईटीसी का जून तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली गिरावट के साथ 5,177 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मामूली घटकर 5,176.99 करोड़ रुपये रहा है। आईटीसी लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके मुनाफे पर व्यापक आर्थिक चुनौतियों का असर पड़ा है।
बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,189.61 करोड़ रुपये रहा था।
आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय जून तिमाही में 7.45 प्रतिशत बढ़कर 20,029.60 करोड़ रुपये रही है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 18,639.48 करोड़ रुपये थी।
आईटीसी का कुल खर्च जून तिमाही में 11.02 प्रतिशत बढ़कर 13,791.01 करोड़ रुपये रहा है।
आईटीसी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 7.03 प्रतिशत बढ़कर 20,724.48 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



