नई दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) आईटीसी ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि वह कोविड-19 की रोकथाम के लिए एक नेजल स्प्रे का विकास कर रही है और उसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो चुका है।
सूत्रों के अनुसार सभी जरूरी नियामकीय मंजूरी के बाद, कंपनी की यह स्प्रे सेवलॉन ब्रांड के तहत बेचने की योजना है।
बेंगलुरु स्थित आईटीसी लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (एलएसटीसी) के वैज्ञानिकों ने इस स्प्रे का विकास किया है।
इस बाबत संपर्क करने पर, आईटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘चूंकि अभी क्लीनिकल ट्रॉयल चल रहे हैं, हम इस समय ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते।’
क्या है नेजल स्प्रे वैक्सीन
नेजल स्प्रे वैक्सीन को इंजेक्शन की बजाए नाक से दिया जाएगा। नाक के अंदर के इम्यून हिस्से को तैयार करेंगी। नेजल स्प्रे इसलिए अधिक कारगर मानी जा रही है क्योंकि कई सारी बीमारियों का प्रमुख हिस्सा नाक से गुजरता है। ऐसे में नेजल स्प्रे वैक्सीन नाक के अंदरूनी हिस्से में जाकर इम्यूनिटी को तैयार करती है। और बीमारियों को रोकने में मदद करती है।
पढ़ें- पहली बार देश में पुरुष से ज्यादा महिलाएं..शहर और गांव में दिखा बड़ा अंतर, प्रजनन दर भी घटी
नेजल स्प्रे के 3 फायदे
– इंजेक्शन से मिलेगा छुटकारा।
– नाक के अंदर इम्युनिटी होगी तैयार।
– सांस के संक्रमण से छुटकारा।
कितने डोज और कितने दिन में लगेंगे
भुवनेश कुमार ने यूआईडीएआई के सीईओ का पदभार संभाला
10 hours ago