इटली की दक्षिणपंथी सरकार को 30 अरब यूरो के बजट की अंतिम मंजूरी मिली

इटली की दक्षिणपंथी सरकार को 30 अरब यूरो के बजट की अंतिम मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 07:23 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 07:23 PM IST

रोम, 28 दिसंबर (एपी) इटली की संसद ने शनिवार को सरकार के 2025 के बजट को मंजूरी दे दी। बजट में कम आय वाले नागरिकों के लिए कर कटौती और सामाजिक सुरक्षा योगदान के रूप में लगभग 30 अरब यूरो (31 अरब डॉलर) का प्रावधान है। प्र

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की अध्यक्षता वाली दक्षिणपंथी मंत्रीमंडल द्वारा पेश इन उपायों को ऊपरी सदन में 108 मतों से 63 मतों से अंतिम मंजूरी मिली।

देश के वामपंथी विपक्ष ने आर्थिक पैकेज की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि यह पैकेज अधिकांश इतालवियों के लिए करों में कटौती करने और रोजगार को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के वादों को पूरा नहीं करता है।

इस पैकेज में नवजात शिशुओं के माता-पिता के लिए 1,000 यूरो का बोनस शामिल है, जिसमें धनी परिवार शामिल नहीं हैं। यह इटली की घटती जन्म दर को रोकने के प्रयासों का एक हिस्सा है।

बैंकों ने ब्याज दरों में गिरावट के कारण हाल के वर्षों में उच्च लाभ अर्जित किया है। बैंकों से बजट में 3.5 अरब यूरो का योगदान करने के लिए कहा जाएगा, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली के लिए जाएगा।

इटली पर 2022 और 2023 में भारी वृद्धि के बाद अपने घाटे में कटौती करने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) का दबाव है। इटली ने 2026 में इसे ईयू की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तीन प्रतिशत की सीमा से नीचे लाने का संकल्प लिया है।

एपी अनुराग

अनुराग