आईटी क्षेत्र में नियुक्ति में तेजी से सितंबर में रोजगार में छह प्रतिशत की वृद्धि: रिपोर्ट

आईटी क्षेत्र में नियुक्ति में तेजी से सितंबर में रोजगार में छह प्रतिशत की वृद्धि: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 03:31 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 03:31 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) देश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नियुक्तियों में तेजी के साथ रोजगार में सालाना आधार पर सितंबर महीने में छह प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है। नौकरी के बारे में जानकारी देने वाला ऑनलाइन पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार देश में कार्यालय वाली नौकरियों (व्हाइट कॉलर) की स्थिति बताने वाली प्रमुख सूचकांक नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स छह प्रतिशत बढ़कर सितंबर में 2,727 अंक पर पहुंच गया। मासिक आधार पर जारी किया जाने वाला यह सूचकांक देश में रोजगार बाजार की स्थिति को बताता है।

इसमें कहा गया है कि इस बढ़त के पीछे मुख्य कारण सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नियुक्तियों में तेजी रही। इसमें सितंबर माह में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद बनाने वाले क्षेत्र (एफएमसीजी) में भर्ती गतिविधियों में 23 प्रतिशत और तेल एवं गैस क्षेत्र में 13 प्रतिशत वृद्धि का भी योगदान रहा। कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल) में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, “नियुक्ति गतिविधियों में छह प्रतिशत की वृद्धि उत्साहजनक है, लेकिन सबसे खास बात आईटी क्षेत्र में लंबे समय के बाद आई मजबूत वापसी है। सही मायने में आईटी, बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग), कृत्रिम मेधा-मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन उत्साहजनक है।’’

इस दौरान जयपुर और कोलकाता जैसे उभरते आईटी क्षेत्रों में भी भर्ती गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

नए रोजगार केंद्रों के उभरने से अब नौकरियों के अवसर महानगरों से बाहर भी फैल रहे हैं और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है। उदयपुर और भुवनेश्वर जैसे शहर तेजी से उभर रहे हैं, जहां कार्यालय वाली नौकरियों में क्रमशः 44 प्रतिशत और 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

बड़ौदा भी विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) के लिए एक प्रमुख स्थान बनकर उभरा, जहां नियुक्तियों में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा, चेन्नई में यूनिकॉर्न यानी एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप में नियुक्ति में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे यह शहर स्टार्टअप केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

भाषा अनुराग रमण

रमण