ईश्वर्या हेल्थ ने चेन्नई में 400 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल स्थापित किया

ईश्वर्या हेल्थ ने चेन्नई में 400 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल स्थापित किया

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 07:23 PM IST

चेन्नई, 19 जनवरी (भाषा) चिकित्सा सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ईश्वर्या हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने रविवार को शहर में अपने पहले 400 बिस्तरों के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले ईश्वर्या अस्पताल का उद्घाटन किया।

ईश्वर्या हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड तीन दशक से ईश्वर्या फर्टिलिटी सेंटर का संचालन कर रही है।

उद्घाटन के मौके पर अस्पताल ने पात्र रोगियों को 100 निःशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा की पेशकश की है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने अस्पताल का उद्घाटन किया, जबकि हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ निधि मंत्री पी के शेखर बाबू ने रविवार को यहां एक समारोह में वरिष्ठ अभिनेता शिवकुमार, ईश्वर्या हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन के वेलुस्वामी और संस्थापक डॉ एस चंद्रलेखा की उपस्थिति में 100 मुफ्त हृदय शल्य चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि लोकप्रिय ओल्ड महाबलीपुरम रोड पर स्थित 12 मंजिला इमारत में 72 क्लिनिकल सेवा विभाग, कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित सीटी, एमआरआई और कैथ प्रयोगशालाएं हैं। अस्पताल में कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और न्यूरोलॉजी जैसे विभागों में विशेष उपचार किए जाएंगे।

ईश्वर्या अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. अरुण मुथुवेल ने कहा, “ईश्वर्या वर्षों से प्रजनन सेवाएं प्रदान करने वाला विश्वसनीय भागीदार रहा है। अब हमने ईश्वर्या अस्पताल के बैनर तले एक नई यात्रा शुरू की है, जिसमें हमारे कुशल चिकित्सा विशेषज्ञ सम्मान, सहानुभूति और व्यावसायिकता के साथ व्यक्तिगत उपचार प्रदान करते हैं।”

भाषा अनुराग

अनुराग