क्या आपके खाते में भी नहीं आ रही LPG सिलेंडर की सब्सिडी? तो ऐसे करें चेक

क्या आपके खाते में भी नहीं आ रही LPG सिलेंडर की सब्सिडी? Is the subsidy of LPG cylinder not coming in your account also? so check it like this

  •  
  • Publish Date - August 13, 2021 / 11:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने बीते कुछ साल पहले सिलेंडर वितरण के सिस्टम में बदलाव किया है। बदलाव किए जाने के बाद आपको गैस सिलेंडर के पूरे दाम का भुगतान करना पड़ता है, जिसके बाद सरकार आपके खाते में सब्सिडी भेजती है। लेकिन क्या वास्तव में आपको वो सब्सिडी मिल भी रही है या नहीं?

Read More: न जज…न कटघरा, फिर भी फैसले खरे…ऐसी अदालत जहां नागों के सताए लोगों को मिलता है इंसाफ

अगर आपने भी कभी ध्यान नहीं दिया कि आपके खाते में सब्सिडी के पेसे आ रहे हैं या नहीं तो अब चेक कर लीजिए। इसको पता करने का क्या तरीका है, तो हम आपको बताते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की या फिर किसी से पूछने की जरूरत नहीं है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 1500 से नीचे आया एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज किसी भी संक्रमित की नहीं हुई मौत

घर बैठे चेक करें सब्सिडी स्टेटस
1. सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर विजिट करें
2. इसके बाद आपको दाईं तरफ तीन कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी
3- जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर ही क्लिक करें
4. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी
5-दाईं तरफ सबसे ऊपर साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें
6. अगर आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करना होगा
7-अगर आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर सेलेक्ट करना होगा
8. इसके बाद जो विंडो खुलेगी होगी उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद होगा, उसे सेलेक्ट करें
9. आपको पता चल जाएगा कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं
10.सब्सिडी न आने पर आप 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं