आईआरएफसी का तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये

आईआरएफसी का तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 06:02 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 06:02 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) भारतीय रेल वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 1,631 करोड़ रुपये हो गया।

रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण वाली इस गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई (एनबीएफसी) का वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 1,599 करोड़ रुपये था।

आईआरएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर अवधि में बढ़कर 6,766 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 6,740 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान मिनी रत्न कंपनी का कुल व्यय सालाना आधार पर 5,141 करोड़ रुपये से मामूली रूप से घटकर 5,136 करोड़ रुपये रह गया।

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ‘नेटवर्थ’ बढ़कर 52,046 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने कारोबार विस्तार के लिए इस तिमाही में बॉन्ड के जरिये 6,600 करोड़ रुपये जुटाए।

भाषा निहारिका अजय

अजय