इरेडा का कर्ज अप्रैल-जून में कई गुना बढ़कर 9,136 करोड़ रुपये पर

इरेडा का कर्ज अप्रैल-जून में कई गुना बढ़कर 9,136 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 03:54 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 03:54 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा ने सोमवार को कहा कि उसने अप्रैल-जून 2024 में 9,136 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी, जो सालाना आधार पर कई गुना वृद्धि को बताता है।

समीक्षाधीन अवधि में कर्ज वितरण भी 67.61 प्रतिशत बढ़कर 5,320 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,174 करोड़ रुपये था।

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने एक बयान में कहा कि 30 जून, 2024 तक कुल बकाया ऋण 63,150 करोड़ रुपये था, जो अप्रैल-जून 2023 के 47,207 करोड़ रुपये से 33.77 प्रतिशत अधिक है।

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ”पहली तिमाही के नतीजों से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों की तैनाती में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है। कर्ज मंजूरी और वितरण में पर्याप्त वृद्धि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देने के हमारे सक्रिय नजरिये को दर्शाती है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण