इरेडा ने नेपाल में जलविद्युत परियोजना के लिए एयजेवीएन, जीएमआर के साथ किया समझौता

इरेडा ने नेपाल में जलविद्युत परियोजना के लिए एयजेवीएन, जीएमआर के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने नेपाल में 900 मेगावाट की ऊपरी करनाली जलविद्युत परियोजना के विकास और क्रियान्वयन के लिए एसजेवीएन और जीएमआर एनर्जी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

इरेडा ने सोमवार को बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाना है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण जलविद्युत परियोजना में हमारा निवेश नवीकरणीय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने को लेकर इरेडा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सहयोग न केवल नेपाल के जलविद्युत क्षेत्र के विकास को गति देगा बल्कि क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग को भी मजबूत करेगा। यह पर्यावरण अनुकूल वृद्धि के हमारे साझा लक्ष्य का समर्थन करता है।’’

भाषा रमण अजय

अजय