नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तोक्यो शाखा से 26 अरब जापानी येन की बाह्य वाणिज्यिक ऋण सुविधा हासिल करने की शुक्रवार को जानकारी दी। इसमें 10 अरब जापानी येन का ग्रीन शू विकल्प भी शामिल है।
कंपनी ने बयान में कहा कि यह पांच वर्षीय असुरक्षित सुविधा इरेडा की वैश्विक बाजार उपस्थिति को मजबूत करेगी।
इसमें कहा गया, ‘‘ इरेडा ने आज एसबीआई की तोक्यो शाखा से 26 अरब जापानी येन के लिए बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) जुटाने के लिए एक सुविधा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें 10 अरब जापानी येन का ग्रीन शू विकल्प भी शामिल है। ’’
कंपनी ने कहा, ‘‘ ‘लैंडेड कॉस्ट’ (हेजिंग के बाद) सात प्रतिशत से कम रहने की उम्मीद है, जिससे यह घरेलू बाजार में समान अवधि के ऋणों की तुलना में अधिक लागत प्रभावी होगा।’’
इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि यह सुविधा कंपनी को अपने संसाधन आधार में विविधता लाने, लागत को अनुकूलित करने और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को समर्थन देने के लिए हमारे ऋण परिचालन को बढ़ाने में सक्षम बनाएगी।
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इेरेडा) नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है।
भाषा निहारिका
निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)