पूंजी जुटाने की योजना से इरडा का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ा

पूंजी जुटाने की योजना से इरडा का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ा

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड के शेयर में बृहस्पतिवार को आठ प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर निदेशक मंडल के विचार करने के बारे में कंपनी की घोषणा के बाद शेयर चढ़ा।

एनएसई में इरडा का शेयर 8.37 प्रतिशत उछलकर 258.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर 7.64 प्रतिशत चढ़कर 257.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इरेडा के शेयर में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और यह क्रमश: बीएसई और एनएसई में 265.75 रुपये और 265.70 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.89 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,053.19 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 41.30 अंक बढ़कर 24,811.50 पर बंद हुआ।

इरेडा ने बुधवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल 29 अगस्त को अपनी बैठक में शेयर जारी कर 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण