तेहरान, 18 दिसंबर (एपी) ईरान की मुद्रा रियाल बुधवार को अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई। नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से रियाल के मूल्य में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। मुद्रा में इस गिरावट ने पश्चिम एशिया में जारी संघर्षों में उलझे ईरान के लिए नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं।
तेहरान के कारोबारियों ने बताया कि रियाल 7,77,000 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ट्रंप की जीत के दिन यह 7,03,000 प्रति डॉलर था।
मंगलवार रात को सरकारी टीवी को दिए साक्षात्कार में केंद्रीय बैंक के गवर्नर मोहम्मद रेजा फार्जिन ने कहा कि विदेशी मुद्रा की आपूर्ति बढ़ेगी और विनिमय दर स्थिर होगी। उन्होंने कहा कि मुद्रा बाजार में 22 करोड़ डॉलर डाले गए हैं।
ईरान में बुधवार को ऊर्जा संकट के कारण स्कूलों, विश्वविद्यालयों और सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश के बाद मुद्रा में भारी गिरावट आई।
साल 2015 में वैश्विक शक्तियों के साथ ईरान के परमाणु समझौते के दौरान रियाल 32,000 प्रति डॉलर पर था। ईरान के सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के 30 जुलाई को शपथ ग्रहण करने के दिन यह 5,84,000 प्रति डॉलर पर आ गई थी।
एपी अनुराग अजय
अजय