निवेश के लिए हो जाइए तैयार! इस दिन ओपन हो सकता है शराब बनाने वाली कंपनी का IPO

IPO of wine company Sula Vineyards will open next week कंपनी सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ (IPO) अगले सप्ताह निवेश के लिए ओपन हो सकता है|

  •  
  • Publish Date - December 6, 2022 / 04:20 PM IST,
    Updated On - December 6, 2022 / 04:20 PM IST

IPO of wine company Sula Vineyards: नई दिल्ली। वाइन बनाने वाली कंपनी सुला वाइनयार्ड्स का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) अगले सप्ताह निवेश के लिए ओपन हो सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ सोमवार 12 दिसंबर को खुल सकता है। कंपनी ने इस साल जुलाई में पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था। बता दें कि सुला वाइनयार्ड्स अगर लिस्ट होती है, तो कंपनी दलाल स्ट्रीट पर शुरुआत करने वाली भारत की पहली प्योर-प्ले वाइन निर्माता होगी।

Read more: Aadhaar Card अपडेट करने को लेकर UIDAI ने लिया बड़ा फैसला, नहीं मानने पर करोड़ों कार्डधारकों को होगी दिक्कत 

इश्यू साइज में कटौती

कंपनी ने अपने इश्यू साइज को कम कर दिया है और आईपीओ के जरिए लगभग 950-1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। हालांकि, कंपनी पहले अपने आईपीओ के जरिए करीब 1,200-1,400 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही थी। कंपनी के डीआरएचपी के मुताबिक, यह इश्यू पूरी तरह से कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) है।

जानें इस कंपनी की क्या है खासियत

IPO of wine company Sula Vineyards: सुला वाइनयार्ड्स 31 मार्च, 2021 तक भारत का सबसे बड़ा शराब उत्पादक और विक्रेता है। इसका प्रमुख ब्रांड ‘सुला’ भारत में शराब का ‘कैटेगरी क्रिएटर’ है। नासिक स्थित कंपनी RASA, डिंडोरी, द सोर्स, सटोरी, मदेरा और दीया सहित लोकप्रिय ब्रांडों के तहत वाइन डिस्ट्रिब्यूट करती है।

Read more: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन तक प्राइवेट हो जाएगा ये सरकारी बैंक! लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा ​सीधा असर 

बीते साल Sula Vineyards ने बताया था कि कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपासिटी 14.5 मिलियन लीटर थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ कई गुना बढ़कर 52.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह महज 3.01 करोड़ रुपये था। इस दौरान राजस्व में 8.60% की वृद्धि हुई और यह 453.92 करोड़ रुपये रहा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें