नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहने से निवेशकों की संपत्ति में दो कारोबारी सत्रों में ही 14.20 लाख करोड़ रुपये की भारी बढ़त देखने को मिली।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कुल 2,954.06 अंक यानी 3.82 प्रतिशत की जबर्दस्त छलांग लगाने में सफल रहा है। इसके साथ ही सेंसेक्स एक बार फिर 80,000 अंक के स्तर के पार पहुंच गया है।
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण तेजी के इस दौर में कुल 14,20,004.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,39,58,912.41 करोड़ रुपये (5.22 लाख करोड़ डॉलर) हो गया है।
इस बढ़त में बीएसई पर सूचीबद्ध छोटी एवं मझोली कंपनियों के शेयरों में तेजी की भी अहम भूमिका रही। सोमवार को बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.86 प्रतिशत और मिडकैप 1.61 प्रतिशत चढ़ा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)