नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) शेयर बाजार में चार दिन की तेज गिरावट में निवेशकों की संपत्ति 9.65 लाख करोड़ रुपये घट गई है। इन चार सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,915.07 अंक यानी 3.54 प्रतिशत टूटा है।
शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 964.15 अंक टूटकर 79,218.05 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1,162.12 अंक टूटकर 79,020.08 अंक पर आ गया था।
शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार दिन में 9,65,935.96 करोड़ रुपये घटकर 4,49,76,402.63 करोड़ रुपये (5,290 अरब डॉलर) रह गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बीएसई पर 2,315 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,680 शेयरों में तेजी आई और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
भाषा अनुराग अजय
अजय