बाजार लुढ़कने से निवेशकों की संपत्ति 5.49 लाख करोड़ रुपये घटी |

बाजार लुढ़कने से निवेशकों की संपत्ति 5.49 लाख करोड़ रुपये घटी

बाजार लुढ़कने से निवेशकों की संपत्ति 5.49 लाख करोड़ रुपये घटी

:   Modified Date:  September 6, 2024 / 06:17 PM IST, Published Date : September 6, 2024/6:17 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट से शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति 5.49 लाख करोड़ रुपये घट गई।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,017.23 अंक यानी 1.24 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 81,183.93 अंक पर बंद हुआ। यह 23 अगस्त के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है।

शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट का असर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर पड़ा और यह 5,49,925.16 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 4,60,18,976.09 करोड़ रुपये (5.48 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)