बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 3.44 लाख करोड़ रुपये घटी

बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 3.44 लाख करोड़ रुपये घटी

बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 3.44 लाख करोड़ रुपये घटी
Modified Date: April 1, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: April 1, 2025 5:44 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही मंगलवार को सेंसेक्स के 1,390 अंक लुढ़क जाने से निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.44 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,390.41 अंक यानी 1.80 प्रतिशत टूटकर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,502.74 अंक गिरकर 75,912.18 पर आ गया था।

इस तगड़ी गिरावट के बीच सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियां नुकसान में रहीं।

 ⁠

मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 1.04 प्रतिशत टूटा जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप मामूली 0.07 प्रतिशत चढ़ा।

इस चौतरफा गिरावट का असर यह हुआ कि बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 3,44,058.44 करोड़ रुपये घटकर 4,09,43,588.06 करोड़ रुपये (4.78 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में