नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स के 1,235 अंक लुढ़क जाने से मंगलवार को निवेशकों के 7.52 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,235.08 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ सात महीनों के निचले स्तर 75,838.36 पर आ गया।
इसके अलावा छोटी कंपनियों के बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 1.94 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में दो प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई।
इस चौतरफा गिरावट से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7,52,520.34 करोड़ रुपये गिरकर 4,24,07,205.81 करोड़ रुपये (4.90 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी जमकर बिकवाली की। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 5,920.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण