नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल से बृहस्पतिवार को निवेशकों की पूंजी 6.59 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान पहली बार 83,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत बढ़कर 83,116.19 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत बढ़कर 82,962.71 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में इस जोरदार तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 6,59,895.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,67,36,045.21 करोड़ रुपये (5,570 अरब डॉलर) पर पहुंच गया।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम