शेयर बाजार में सुधार से निवेशकों की संपत्ति 3.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
शेयर बाजार में सुधार से निवेशकों की संपत्ति 3.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में उछाल आने से निवेशकों की संपत्ति 3.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 592.93 अंक की बढ़त के साथ 76,617.44 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान, यह 655.84 अंक उछलकर 76,680.35 अंक तक पहुंच गया था।
इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,54,507.54 करोड़ रुपये बढ़कर 4,12,98,095.60 करोड़ रुपये (4,820 अरब डॉलर) हो गया।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.38 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



