नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का दौर सोमवार को भी जारी रहने से बाजार निवेशकों की पूंजी पिछले छह कारोबारी सत्रों में कुल 27.10 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ चुकी है।
बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में इस दौरान कुल 4,155.47 अंक यानी 5.62 प्रतिशत की तेजी देखी गई है।
सोमवार को सेंसेक्स 1,078.87 अंक यानी 1.40 प्रतिशत बढ़कर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 77,984.38 पर बंद हुआ। यह तेजी का लगातार छठा सत्र रहा।
इस तेजी के दम पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 27,10,918.98 करोड़ रुपये बढ़कर 4,18,29,351.91 करोड़ रुपये (4.87 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।
लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा, ‘‘बेंचमार्क सूचकांकों में सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण लगातार छठे सत्र में तेजी रही। व्यापक आधार पर मजबूती जारी रहने से व्यापक मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के साथ सभी प्रमुख क्षेत्रों में भारी उछाल देखने को मिला।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम