पांच दिनों में निवेशकों की पूंजी 22.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

पांच दिनों में निवेशकों की पूंजी 22.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 06:08 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में 22.12 लाख करोड़ रुपये की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है।

शुक्रवार को बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 557.45 अंक यानी 0.73 प्रतिशत उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ।

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.05 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 1.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

यह सेंसेक्स में तेजी का लगातार पांचवां दिन रहा। इन पांच सत्रों में सेंसेक्स में चार प्रतिशत से अधिक उछाल दर्ज की गई है।

तेजी के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 22,12,191.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,13,30,624.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा प्रेम

प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय