SBI Amrit Kalash Scheme: आज ही कर लें एसबीआई की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न और लोन |SBI Fixed Deposit Amrit Kalash Scheme

SBI Amrit Kalash Scheme: आज ही कर लें एसबीआई की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न और लोन

SBI Amrit Kalash Scheme: आज ही कर लें एसबीआई की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न और लोन SBI Fixed Deposit Amrit Kalash Scheme

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2024 / 07:41 PM IST
,
Published Date: March 21, 2024 7:41 pm IST

SBI Fixed Deposit Amrit Kalash Scheme: नई दिल्ली। क्या आप भी किसी ऐसे स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न और लोन मिल सके तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है। भारतीय स्टेट बैंक देश की सबसे बड़ी प्रमुख और पुरानी बैंक में से एक है। SBI अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक सेविंग स्कीम सुविधा लाती रहती है। बता दें कि SBI ने एक खास स्कीम लाई है जिसमें निवेश करने का बेहद ही कम समय ग्राहकों के पास बचा है।

Read More: तीन दिन बाद खुलेगा इन राशि वालों की बंद किस्मत का ताला, खूब कृपा बरसाएंगी धन की देवी मां लक्ष्मी 

 SBI की अमृत कलश योजना

हम बात कर रहे हैं भारतीय स्टेट बैंक की डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश योजना की। इस स्कीम में शानदार रिटर्न के साथ जरूरत पड़ने पर आपको लोन की भी सुविधा मिलती है। वहीं, 400 दिनों तक यह इस स्कीम में पैसे डिपाजिट होते हैं। बता दें कि अमृत कलश जमा योजना 400 दिन की अवधि में संचालित होने वाली भारतीय स्टेट बैंक की एक स्पेशल अवधि फिक्स डिपाजिट है।

Read More:  Nimbu Ke Chilke ka Upay: नींबू ही नहीं उसके छिलके से भी मिलते हैं गजब के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल 

सालाना ब्याज दर 7.10 प्रतिशत

SBI अमृत कलश डिपोजिट स्कीम में सामान्य निवेशकों के लिए ब्याज दर 7.10 प्रतिशत सालाना के तौर पर दे रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिक को 7.60 प्रतिशत प्रति वर्ष के आधार पर ब्याज मिल रहा है। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह हैं कि निवेशक जरुरत पड़ने पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इस स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं, तो एसबीआई शाखा, इंटरनेट बैंकिंग या योनो ऐप के जरिये अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर स्कीम को खरीदने या पैसा लगाने की जानकारी दी जा रही है..

  1. SBI नेट बैंकिंग या योनो एसबीआई ऐप में लॉग इन करें।
  2. इसके बाद में अब डिपॉजिट & इन्वेस्टमेंट सेक्शन में जाएं।
  3. अब आप Fixed Deposit (e-TDR/E-STDR) विकल्प पर क्लिक करें, जिसमें अपनी बजट के डिपोजिट मनी डालें।
  4. इसके बाद एक FD क्रिएट करने के लिए आगे बढ़ें।
  5. फिर 400 दिनों की अवधि का सेट करें और कंटिन्यू करें। इसे प्रोसेस से आप का एफडी के लिए आवेदन हो जाएगा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers