इन्वेंटुरस नॉलेज के आईपीओ को 52.68 गुना अभिदान मिला

इन्वेंटुरस नॉलेज के आईपीओ को 52.68 गुना अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 06:51 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिल्ली (भाषा) स्वास्थ्य़ देखभाल से जुड़ी सेवाएं देने वाली इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन सोमवार को 52.68 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, करीब 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,03,66,780 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 54,60,95,396 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई हैं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 80.64 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 23.25 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 14.56 गुना बोलियां लगाई गईं।

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने निर्गम खुलने के पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इस निर्गम के लिए 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

कंपनी के आईपीओ में नए शेयर शामिल नहीं हैं और यह प्रवर्तकों और व्यक्तिगत शेयरधारकों की तरफ से 1.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी-सक्षम समाधान मुहैया कराती है। इस साल मार्च तक इसके 800 से अधिक स्वास्थ्य सेवा संगठन ग्राहक थे।

कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराए जाने की योजना है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय