इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स की बिक्री दिसंबर में 33 प्रतिशत बढ़कर 10,639 इकाई

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स की बिक्री दिसंबर में 33 प्रतिशत बढ़कर 10,639 इकाई

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 01:11 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) सोनालीका ब्रांड के तहत ट्रैक्टर बेचने वाली इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड की दिसंबर 2024 में बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 10,639 इकाई हो गई। दिसंबर 2023 में उसने 7,999 वाहन बेचे थे।

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) ने बयान में कहा, चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी ने 1,19,369 ट्रैक्टर बेचे हैं।

आईटीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा, ‘‘ ट्रैक्टरों के अपने मजबूत खंड के साथ हम नए साल 2025 में हर नए अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। साथ ही किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने और कृषि समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका