इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज किए दाखिल

इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज किए दाखिल

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 12:24 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता इंटेग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल किए दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 49.50 लाख के ताजा शेयर और निर्गम तथा प्रवर्तकों द्वारा 5.40 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

बयान में कहा गया, कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे।

नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल अनुषंगी कंपनी इंटेग्रम ग्रीन एसेट्स में निवेश के लिए किया जाएगा, ताकि दो मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) सौर संयंत्र की स्थापना के लिए वित्तपोषण किया जा सके और कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

भाषा निहारिका

निहारिका