संस्थागत निवेशकों ने जीआईसी की शेयर बिक्री पेशकश के लिए 2,300 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं

संस्थागत निवेशकों ने जीआईसी की शेयर बिक्री पेशकश के लिए 2,300 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पुनर्बीमा कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) में 5.95 करोड़ शेयर यानी 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को लेकर बिक्री पेशकश के तहत संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को लगभग 2,300 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं।

जीआईसी की बिक्री पेशकश चालू वित्त वर्ष में सरकार का पहला विनिवेश है। इसकी शुरुआत हल्की रही और पूर्ण अभिदान बाजार बंद होने से कछ ही समय पहले मिला।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गैर-खुदरा निवेशकों से 5.81 करोड़ शेयर के लिए बोलियां आईं। यह उनके लिए आरक्षित 5.35 करोड़ शेयर का 108.49 प्रतिशत है।

खुदरा निवेशक बिक्री पेशकश के तहत बृहस्पतिवार को बोली लगा सकेंगे।।

बोली के लिए तय 395.03 करोड़ रुपये प्रति इक्विटी शेयर भाव पर 2,300 करोड़ रुपये के आवेदन आएं।

सरकार जीआईसी में 5.95 करोड़ शेयर यानी 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी 395 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच रही है। जबकि ज्यादा बोलियां आने पर 3.39 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है। इससे निर्गम का कुल आकार 6.78 प्रतिशत बैठता है।

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैप सिक्योरिटीज, बीओबी कैपिटल मार्केट्स और एलारा सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लि. ने बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए बिक्री प्रबंधक है।

बीएसई में जीआईसी का शेयर 5.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 397.70 रुपये पर रहा।

सरकार के पास वर्तमान में जीआईसी में 85.78 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

जीआईसी अक्टूबर, 2017 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। सरकार ने कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से 9,685 करोड़ रुपये जुटाए थे।

भाषा रमण अजय

अजय