मझगांव डॉक की बिक्री पेशकश में संस्थागत निवेशकों ने 3,700 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं
मझगांव डॉक की बिक्री पेशकश में संस्थागत निवेशकों ने 3,700 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में सरकार की 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए शुक्रवार को संस्थागत निवेशकों ने करीब 3,700 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 1.14 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी को सरकार 2,525 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य पर बेच रही है। बिक्री पेशकश (ओएफएस) में अतिरिक्त 80.67 लाख शेयर यानी दो प्रतिशत का अतिरिक्त अभिदान बनाए रखने का ‘ग्रीन शू’ विकल्प भी है।
इसके साथ ही कुल निर्गम का आकार 4.83 प्रतिशत हो जाता है।
शुक्रवार को संस्थागत निवेशकों के लिए खोले गए ओएफएस को 1.42 गुना अधिक अभिदान मिला। कंपनी के 2,525 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य पर 1.45 करोड़ से अधिक शेयरों की बोली का मूल्य लगभग 3,700 करोड़ रुपये है।
खुदरा खरीदारों के लिए ओएफएस के तहत बोली सात अप्रैल को खुलेगी।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम

Facebook



